धौलपुर तीक्ष्ण न्यूज। विजय दशमी के अवसर पर घुमन्तु परिषद द्वारा भारतीय आदर्श विद्या मंदिर आवासन मंडल धौलपुर में घुमन्तु परिवार की कन्याओं एवं विद्यालय की कन्याओं का पैर धोकर तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाकर भव्य पूजन कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर विभाग के सेवा प्रमुख श्री राजेन्द्र जी ने चल रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया एवं महाराणा प्रताप के बारे में कहा कि हम सब उस महापुरूष की संतान हैं जिन्होंने अपना घर छोड़कर जंगलों में रहते हुये घास की रोटियां खाकर आजादी के लिये संघर्ष किया और कभी मुगलों के सामने सिर नहीं झुकाया । कार्यक्रम का संचालन योगेश जी ने किया तथा जिला घुमन्तु कार्य प्रमुख अशोक सिंघल ने सामग्री भेंट देने वलों का परिचय कराया। सामग्री देने वालों में श्री रामप्रकाश जी ने भोजन की व्यवस्था की। प्रदीप शर्मा जी ने सभी कन्याओं को शॉल ओढ़ाई, राखी अग्रवाल द्वारा लंच बॉक्स, राजेश्वर पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूली किट, हरीबाबू द्वारा फलों का वितरण तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम स्थल पर बहिनों ने आर्कषक रंगोली सजाई। इस अवसर पर डा. हरीशंकर जी, नाहरसिंह जी, राकेश शर्मा जी, गिरीश शर्मा जी, वेदप्रकाश जी, विश्वेन्द्र जी, मनोज मोहन जी, अनुराग जी, मनीष जी, कल्लाराम जी, दुष्यन्त जी, रामप्रकाश श्रीवास्तवजी, संजय सोनी जी, मुकेश सिकरवार जी, मुकेश अग्रवाल जी, अजय जी, श्याम बबा, नेमीचन्द जी, अमित जी, के साथ महिला कार्यकता के रूप में श्री सीता गुप्ता जी, संघ या सिंघल, नेहा सिंघल, रूचि गोयल, गुड्डी गोस्वामी, राखी अग्रवाल, दुर्गेश, हिमानी, कामिनी, दीपिका, आरती सोनी ने सहयोग किया अंत में सभी कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा देकर पैर छकर आर्शीवाद लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। ब्लॉक चिकित्साधिकारी बने डा. विवेक अग्रवाल
घुमन्तु कार्य परिषद द्वारा 101 कन्याओं का भव्य पूजन कार्यक्रम